कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।गणेशपुर कस्बा के समाजसेवी पवन कुमार जायसवाल उर्फ टिल्लू का आकस्मिक निधन मेदांता हॉस्पिटल में गुरुवार को हो गया।जिससे रामनगर क्षेत्र के गणेशपुर कस्बा सहित जिले में शोक की लहर दौड़ गई।बता दें पवन जायसवाल को डबल निमोनिया हो गया था जिससे उनके फेफडे में इन्फेक्शन हो गया था, इसके ठीक होने के बाद तीन बार हार्ड अटैक का दौरा उनको पड़ा जिससे अचानक 47 वर्ष की उम्र में ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी गणेशपुर कस्बा निवासी पवन जायसवाल पुत्र श्रीकृष्ण जायसवाल की मृत्यु हो गई।जैसे ही गणेशपुर, रामनगर, महादेवा के लोगों को पता चला तो आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।जागरूक लोगों को कहना है की पवन जायसवाल एक आध्यात्मिक व्यक्ति थे जो ठाकुरद्वारा मंदिर रामलीला रथ यात्रा गरीब लड़कियों की शादी व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर शामिल रहते थे।वह हमेशा गरीबों की मदद किया करते थे।अपने मेडिकल स्टोर पर जिन गरीबों के पास पैसा नहीं होता था उन गरीबों को निशुल्क मेडिसिन देकर सहायता प्रदान किया करते थे।पवन जायसवाल आध्यात्मिक व्यक्ति होने पर वर्ष में कई बार तीर्थ स्थल जाया करते थे और अपने साथ में तमाम लोगों को भी दर्शन कराते थे उनकी मृत्यु हो जाने से पूरे गणेशपुर में मातम छा गया लोगों के चेहरे उदास हो गए। हजारों लोगों का जमावड़ा गुरुवार की रात से शुक्रवार की दोपहर तक लगा रहा। घाघरा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।जिसमें हजारों लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी।