Saturday, April 27, 2024
HomeLatest Newsडीएम,एसपी ने रामनगर विधानसभा के मतदान केंद्र स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण...

डीएम,एसपी ने रामनगर विधानसभा के मतदान केंद्र स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण दिए निर्देश

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व चरणबद्ध तरीके से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत गुरुवार को जिला अधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत मतदान केंद्र स्थल प्राथमिक विद्यालय जमका तथा खुज्जी का स्थलीय निरीक्षण किया।डी एम ने बूथ पर निर्धारित आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिया तथा कहा कि बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए, ताकि उन्हें कोई असुविधा न होने पाए। साथ ही कहा कि बूथों के लिए निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यालय की सभी कमियों को ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया, ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके।इस दौरान उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े