Saturday, April 27, 2024
HomeLatest Newsबाबा पारस नाथ इंटरनेशनल एकेडमी ने मनाया प्रथम वार्षिकोत्सव

बाबा पारस नाथ इंटरनेशनल एकेडमी ने मनाया प्रथम वार्षिकोत्सव

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।बी. पी.एन. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में प्रथम वार्षिकोत्सव का शुक्रवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुई।डी. एन.वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।अंशिका सिंह, मानसी बाजपेई, दीपांजलि, आयुषी बाजपेई, संदल, पूर्णिमा, निहारिका, मानसी आदि ने वूमेन इन पावरमेंट कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया।साथ ही बैड इफेक्ट ऑफ सोशल मीडिया का कार्यक्रम छात्र स्वस्तिका, नित्य श्रद्धा, अनुष्का, वेदिका,सौम्या, श्रेया ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इसके साथ ही कक्षा नर्सरी की अदिति उपेरिता ने दिल है छोटा सा पर डांस कर सबका मन मोह लिया। बी पी एन इंटर नेशनल एकेडमी में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर अपूर्वा, स्वास्तिक, शिवानी,शिवांश, केतन, तरुण को पुरस्कार दिया गया।इसके साथ ही बेस्ट टीचर ऑफ़ द ईयर निवेदिता, रेनू त्रिपाठी, कीर्ति मिश्रा, डी एन वर्मा राजन थापा रहे उन्हे भी सम्मानित किया गया।इसके साथ ही वीपीएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के द्वारा कराई गई परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेज के इंटर पास छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बी.पी.एन.ग्रुप के अध्यक्ष डॉ बोधायन दास ने बताया की हमारे यहां बी.ए., बीएससी, डी. फार्मा और आईटीआई के प्रवेश भी प्रारंभ है।साथ ही नर्सरी से कक्षा 11 तक सीबीएसई बोर्ड से भी प्रवेश प्रारंभ है। उन्होंने क्षेत्र में बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अभिभावकों से प्रवेश कराने की अपील की, उन्होंने कहा की आने वाले समय में बीपीएन ग्रुप एक ब्रांड के तौर पर आपके क्षेत्र में जाना जाएगा। इस अवसर पर, मैनेजर अभिषेकानंद दास , डायरेक्टर जगन्नाथ दास , प्रिंसिपल प्रीति तिवारी,रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक, जिला पंचायत सदस्य प्रवेश शुक्ला सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।साथ ही बीपीएन ग्रुप के अध्यापक अनुष्का मिश्रा, चक्रेश पांडे, मेघना गुप्ता, हरीश मिश्रा, जितेंद्र गोस्वामी, शोभित मिश्रा, पंकज, सागर साडा, अनिल वर्मा, निधि मिश्रा, निवेदिता, आरती पांडेय, सुनील दत्त, कृष्ण मोहन मिश्रा, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े