कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।इस देश के प्रधानमंत्री को किसानो से नफरत है उन्हे सिर्फ पूंजीपतियो से प्यार है इनके द्वारा सिर्फ पूंजीपतियो का कर्ज माफ किया जाता है आप अपने बच्चो के भविष्य के लिये भाजपा को हटाकर देश की कुर्सी पर इन्डिया गठबन्धन की सरकार बनाये इस देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने की लडाई सिर्फ अखिलेश और राहुल गांधी लड रहे है रामनगर की आवाम ने मुझे तीन बार विधायक बनाया मेरा रोम-रोम आपका कर्जदार है बस एक एहसान और कर दे तनुज पुनिया जो इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी है इन्हे भारी बहुमत से जिता दे।
उक्त उद्गार विधानसभा रामनगर की इन्डिया गठबन्धन के संयुक्त बैठक जो देव लांन में सम्पन्न हुयी उसने रामनगर क्षेत्र के विधायक हाजी फरीद महफूज किद्वाई ने विचार व्यक्त किये।बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज तथा संचालन मो0 सबाह ने किया मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामसागर रावत, डा0 पी0एल0 पुनिया, विधायक धर्मराज यादव, रामगोपाल रावत, राजेश यादव राजू, नकुल दूबे, रतन लाल राव सहित बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया मौजूद थे।इन्डिया गठबन्धन के इसी क्रम में एक बैठक विधानसभा जैदपुर की दादरा स्थित रायल आर्चिड लांन में सम्पन्न हुयी जिसका आयोजन जैदपुर के विधायक गौरव रावत ने किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता प्रदेशीय सचिव समाजवादी पार्टी विकास यादव तथा संचालन कामता यादव ने किया।
विधानसभा जैदपुर की इन्डिया गठबन्धन की बैठक में स्थानीय विधायक गौरव रावत ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि हम समाजवादी अपनी बात से कभी पीछे नही हटते है विधानसभा क्षेत्र जैदपुर की धरती हमारे नेता स्व0 बाबू बेनी प्रसाद वर्मा जी की धरती है और बाबू का आर्शीवाद हमारे साथ है मै हमेशा उनके पद चिन्हो पर चलने का काम करूंगा पर चुनाव तनुज पुनिया नही लड रहे है गौरव रावत और हमारे नेता राकेश वर्मा लड रहे है इतिहास गवाह है जब बाराबंकी की संसदीय सीट जीती तो केन्द्र में उसी पार्टी की सरकार बनी इस बार भारी बहुमत से बाराबंकी की संसदीय सीट पर इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया जीत रहे है मै आपसे अनुरोध करने आया हूँ कि अपने बच्चो के भविष्य देश के प्रजातंत्र संविधान की रक्षा के लिये गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतो से विजयी बनाये।
पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की निवेदन करते हुये कहा कि भाजपा के खिलाफ पूरे देश में हवा चल रही है इन्डिया गठबन्धन भाजपा को करारी शिकस्त देने जा रहा है भाजपा का चुनाव जनता नही लडती मीडिया लडती है इसलिये लोगो ने टीवी देखना छोड दिया है जैदपुर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जिसकी सीमाये संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की सभी विधासभा की सीमाओ से मिल रही है मै आपसे अनुरोध करने आया हूं कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में एक-एक वोट गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को देकर इन्हे लोकसभा पहुंचा दो। पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतो से जिताने की अपील करते हुये कहा कि विधानसभा क्षेत्र रामनगर तथा जैदपुर के घर-घर मे समाजवादी रहते है यह संसदीय क्षेत्र समाजवादी का गढ है और इस बार संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की आवाम ऐतिहासिक फैसला करने जा रही है वह इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को संसदीय क्षेत्र की पांचवा विधानसभा में भारी बहुमत से जीतने जा रही है यह चुनाव आम चुनाव नहीं है यह चुनाव समाजवादियों के मान सम्मान का चुनाव है। जिसमें आपका सहयोग मांगने आया हूं।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विधानसभा क्षेत्र रामनगर तथा जैदपुर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा ने देश को धर्म और जात-बिरादरी में बांटने का काम किया है देश बिक रहा है बर्बाद हो रहा है संविधान प्रजातंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा हमारे नेता जननायक राहुल गांधी ने सांप्रदायिकता को परास्त करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है यही गठबंधन इस चुनाव में भाजपा को करारी शिकायत देने जा रहा है। रामनगर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए 54 किलोमीटर का बांध, 400 करोड़ से संसदीय क्षेत्र में विद्युतीकरण कांग्रेस सांसद डॉ0 पी0एल0 पुनिया के कार्यकाल के ऐसे काम हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव, पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया, राम सागर रावत, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, रतनलाल राव, पूर्व विधानसभा परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने देश के संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जीतने की अपील कार्यकर्ता बैठक मे की।
कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रवक्ता सरजू शर्मा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन,अजीत वर्मा, यासिर अराफ़ात, अमित त्रिवेदी,अवधेश यादव, शिवकुमार यादव, बृजेश गौतम, सरिता चौधरी, सुरेश गौतम, वीरेंद्र प्रधान, अनीता वर्मा, कमल भल्ला, के0सी0 श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा, इरफान कुरैशी, मोहम्मद सलमान, परवेज अहमद, मो0 अलीम, फरहान किद्वाई, संजीव मिश्रा, कौशल किशोर, इरशाद अहमद, अजय रावत, सुरेंद्र वर्मा, एडवोकेट सचिन त्रिपाठी, दिनेश, राजकुमार लोधी, धनंजय सिंह, हरितास यादव, रामानुज यादव प्रीतम सिंह वर्मा, हिमांशु यादव, सतीश पांडे, केशव राम, जितेंद्र वर्मा, अवंतिका रावत, शबनम वारिस, आरती गौतम, पूनम यादव, राम प्रकट यादव संजय वमार्, बबलू सहित सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी की कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।