कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
शपथ ग्रहण सम्मान समारोह में उपस्थित नवनिर्वाचित अधिवक्ता गण
रामनगर बाराबंकी।तहसीलबार एसो. रामनगर के वार्षिक चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों का तहसील रामनगर के जनसभागार में शुक्रवार को शपथ समारोह का आयोजन किया गया। शपथ समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश रोहित शाही ने अध्यक्ष पद की शपथ शिव प्रकाश अवस्थी व महामंत्री पद की शपथ सुरेश कुमार त्रिपाठी को दिलाई तत्पश्चात सभी नवनिर्वाचित अन्य सभी सदस्यों को एक साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शाही ने जीते जीते हुए सभी अधिवक्ता पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए हुए कहा, तहसीलबार के चुनाव में हारे प्रत्याशियों को निराश होने की जरूरत नहीं है।हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है,और चुनाव खेल का हिस्सा है।आप लोग पूरी मेहनत से कार्य करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी। आप सभी अधिवक्ताओं के जो भी कार्य हैं वह मेरे द्वारा ससमय किए जाएंगे।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य अखिलेश अवस्थी, ने कहा कि अधिवक्ता बंधु अधिक से अधिक न्यायालय संचालन में सहयोग करे तथा बायकाट से बचे जिससे लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से होता रहे जब तक बार बेंच के आपसी समन्वय से कार्य नही होगा तब तक समस्याएं बनी रहेगी आगे उन्होंने कहा बड़े ही शर्म की बात है कि आज अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह है और एसडीम को आमंत्रित किया गया और वह नहीं आए।इस अवसर पर तहसीलदार महिमा मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर त्रिपाठी, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राकेशकांत मिश्रा ,पूर्व महामंत्री रितेश मिश्रा, कुलदीप सिंह, संदीप दीक्षित ,आनंद प्रताप सिंह , पूर्व महामंत्री अशोक उपाध्याय ,मानसिंह, गौरी शंकर तिवारी , चैतन्य नारायण ,निरंकार त्रिवेदी ,सतीश चंद्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, कमल तिवारी ,दिव्य प्रकाश मिश्रा ,अंशुमान शुक्ला , मुकेश शुक्ला राजकुमार यादव ,एल्डर कमेटी के सदस्य रामकुमार मौर्य, लवकेश शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।