Saturday, May 18, 2024
HomeLatest Newsट्रेलर की टक्कर से प्रधान ढाबा के पास, एक ही गांव के...

ट्रेलर की टक्कर से प्रधान ढाबा के पास, एक ही गांव के दो लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत शनिवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे दो बाइक सवार युवक रात्रि के समय अपने घर से दिल्ली रोजगार के लिए जा रहे थे।दोनो को तेज रफ्तार के ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सड़क हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य स्थित ग्राम कटियारा के प्रधान ढाबा के सामने ट्रेलर (ट्रक) के जोरदार टक्कर मार देने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दोनों बाइक सवार हाईवे पर खून से लथपथ पड़े दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर चिकित्सकों ने दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।पूरा मामला थाना रामनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम कटियारा के पास बीती रात करीब ग्यारह बजे बाइक सवार 21 वर्षीय देशराज पुत्र शिव मूरत व चंद्रेश पुत्र प्रकाश 30 वर्षीय निवासी ग्राम कंधई तारापुर थाना रामनगर, बाराबंकी की ओर जा रहे थे कि अचानक ट्रक ट्रेलर ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल होकर खून से लथपथ हाईवे पर पड़े रहे कुछ देर बाद पुलिस पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने ट्रक ट्रेलर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई है। सड़क हादसे में एक ही गांव के दो नवयुवकों की मौत हो जाने पर कोहराम मचा हुआ है।पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक के भाई राहुल ने बताया कि गाँव के चंद्रेश व मेरा भाई देशराज दिल्ली जाने के लिए घर से रात में निकले थे। इस दौरान सड़क हादसे में दोनों की मौत हुई हैं।थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे ने बताया ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े