Naradsamvad

[post-views]

महादेवा के रैन बसेरा में अज्ञात संत की मौत

 रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद न्यूज

महादेवा बाराबंकी। थाना रामनगर व महादेवा चौकी अंतर्गत सोमवार की रात्रि अभरन तालाब के पास लोधेश्वर महादेवा के रैन बसेरा में एक अज्ञात 80 वर्षीय संत की आकस्मिक मौत हो गई।महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने बताया अज्ञात संत का पंचनामा भरकर ग्रामीण व प्रधान के हस्ताक्षर लेकर लिखा पढ़ी की गई। अज्ञात साधु का पोस्टमार्टम सभी ग्रामीणों की सहमति पर नहीं किया गया।साधु का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में दफना कर किया गया।नाथ कुटी राज रियासत कामाख्या उपासक महंत रामनाथ जी महाराज ने बताया मौनी बाबा के नाम से विख्यात संत का लोकगमन हो गया है।उनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी पांच वर्षो से महादेवा में ही रहते थे।खाने पीने की व्यवस्था हम उनकी किया करते थे। उनका अंतिम संस्कार समाधि देकर किया जा रहा है।दस बोरी नमक डालकर ग्रामीणों ने भूमि समाधि देकर अंतिम संस्कार कर दिया।अंतिम संस्कार में बाबा राम नाथ जी महाराज प्रधान अजय तिवारी दिनेश बाजपेई मनोज वर्मा सतीश कुमार अवधेश कुमार नजर मोहम्मद मुन्नू बाबा उमाशंकर प्रमोद कुमार मनोज अजय अवस्थी आदर्श कुमार द्विवेदी मौजूद थे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1604807
Total Visitors
error: Content is protected !!