Naradsamvad

[post-views]

महादेवा में रावण का पुतला जलते ही लगे जय श्री राम के जोरदार नारे

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद न्यूज
महादेवा बाराबंकी।सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में चल रही 10 दिवसीय रामलीला में आज रावण वध दशहरे का बहुत ही रोचक लीलाएं रामलीला मैदान में नवयुवक रामलीला समिति लोधेश्वर महादेवा के कलाकारों के द्वारा दिखाई गई ,दशहरा के मौके पर रामलीला मेले में अहिरावण और रावण वध की लीला का मंचन किया गया। रावण का वध होने के बाद मैदान में खड़े रावण के पुतले का दहन किया गया। दर्शकों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। दशहरे की रामलीला को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।मेला मैदान में दशहरा को लेकर दोपहर से ही लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। मेघनाद की मृत्यु के बाद रावण युद्ध के लिए पाताल के राजा अहिरावण को भेजता है।अहिरावण मायावी शक्ति से श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल में ले आता है। हनुमान जी अहिरावण का वध करके श्रीराम और लक्ष्मण को बंधन मुक्त कर ले आते हैं। इस पर रावण स्वयं युद्ध की कमान संभालता है। श्रीराम व रावण में भयंकर युद्ध होता है। जब रावण नही मरता है तो श्रीराम विभीषण से वजह पूछते हैं। इस पर विभीषण रावण की नाभि में अमृत होने और वहां अग्नि तीर मारने को कहते है। इसके बाद श्रीराम के हाथों रावण का वध हो जाता है। रावण का वध होते ही मेला मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठता है। बुराई के प्रतीक रावण रुपी पुतले का दहन किया जाता है।आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया, रामलीला मैदान में आए हुए अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान लोधौरा ने भाजपा नेता पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, जिला कार्य समित सदस्य अनिल अवस्थी महेश तिवारी, अयोध्या प्रसाद अवस्थी सपा नेता शीतला सिह, क्षेत्र पंचायत सदस्य महादेवा सतीश यादव, लोधेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी कोषाध्याक्ष संदीप शुक्ला वरिष्ठ उपाध्याक्ष चंदेश द्विवेदी के साथ पदाधिकारी एवम व्यापारी गण उपस्थित रहे इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का नवयुवक रामलीला समिति के सदस्यों ने हार्दिक स्वागत एवम आभार प्रगट किया नवयुवक रमिला समिति के कलाकारों व पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक क्षेत्रीय व राजनीतिक गणमान्य लोगों की उपस्थिति मौजूद रही।वही सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी , एसआई श्री नाथ मिश्र मेले की सुरक्षा में मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608055
Total Visitors
error: Content is protected !!