Naradsamvad

महादेवा के रास्ते की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लाखों रुपए की वसूली को लेकर डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम सत्येंद्र कुमार को आज महादेवा लोधौरा ग्राम के निवासी जय नारायण अवस्थी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर लोधौरा ग्राम प्रधान राजन तिवारी व उनके दो भाई अनिल तिवारी व आदित्य तिवारी पर लोधेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग पर जबरन कब्जा कर भूमि मार्ग को अपनी बाग में मिला लेने जैसा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है की महादेवा मंदिर के श्रद्धालु जो गाटा संख्या 400, 401, 402 आदि बागों में रुकते हैं, तथा लोधौरा गजपतीपुर के निवासियों का सीधा रास्ता गाटा संख्या 399 से सीधे मंदिर को जाता है। उक्त रास्ता चक मार्ग शोभावती पत्नी प्यारेलाल गाटा संख्या 398 का 1/5 हिस्से की स्वामिनी है। इनके लड़के राजन तिवारी आदित्य तिवारी अनिल तिवारी जो बहुत ही जबरदस्त एवं सरहग हैं जो चक मार्ग को अपनी बाग की गाटा संख्या 398 मिलाकर अतिक्रमण किए हुए हैं।जबकि प्रार्थी भी उक्त गाटा संख्या 398 की 1/5 की स्वामिनी है।उन्होंने कई बार कहा कि रास्ता छोड़ दो लेकिन प्रधान ने नही छोड़ा। रास्ते के 398 के संपूर्ण भाग से लगभग 40 लाख रुपए की दुकानदारों को शिवरात्रि मेला में जमीन देकर आमदनी वसूली होती है।संपूर्ण आमदनी जबरदस्ती उक्त तीनों भाई आपस में बांट लेते हैं।और किसी भी हिस्सेदार को कुछ भी नहीं देते और ना ही उक्त हिस्सेदार को प्लाट पर कोई भी दुकान लगवाने देते हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त स्कूल के सामने की गाटा संख्या 402 उसर बंजर जमीन पर भी शिवरात्रि मेला में यही उक्त तीनों लोग दुकान लगवा कर करीब दो लाख रुपए की वसूली कर लेते हैं।उक्त बातें प्रार्थना पत्र देते हुए जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से प्रार्थी जय नारायण अवस्थी ने कहीं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424390
Total Visitors
error: Content is protected !!