रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लोधेश्वर महादेवा के ऑडिटोरियम में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर व लोधेश्वर महादेव जी के दर्शन कर जिलाधिकारी को निर्देश दिया था।कि काशी की तर्ज पर लोधेश्वर महादेवा का विकास किया जाए।जिसके सापेक्ष इन निर्देशों का खाद एवं रसद राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पर्यटन विभाग को पत्र जारी कर लोधेश्वर महादेवा के विकास के लिए रिपोर्ट भेजी थी।उसी संबंधित एसडीएम नागेंद्र पांडे व पर्यटन विभाग की अधिकारी मनीषा चौधरी व राहुल जादौन ने परियोजना बनाने के लिए पूरे महादेवा क्षेत्र की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।ये देखकर भू माफियाओं और अवैध कब्जादारों में हड़कंप मच गया।पर्यटन विभाग की ओर से मनीषा चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी व मंत्री के आदेशानुसार मंदिर के विकास पर्यटन के लिए हम लोग महादेवा की भूमि का गहन निरीक्षण कर रहे हैं।एसडीम के साथ में पर्यटन विभाग की टीम ने पूरे महादेवा क्षेत्र में घूम-घूम कर तीर्थ स्थल की भूमि को चेक किया।मंदिर के पीछे सभी रास्तों को लेखपाल गुरुशरण प्रताप से नक्शे में पूछते हुए चिन्हित किया।अभरण सरोवर चेक करते हुए कई मार्गो को नक्शे के साथ चेक किया जहां पर लोधेश्वर महादेव का जल जाता है उस जगह पर जाकर भी देखा गया।अतिक्रमण जहां पर ज्यादा था उसको मानचित्र के माध्यम से जाना।उपजिलाधिकारी ने महादेवा निवासी आदित्य तिवारी से जब कागजात मांगे तो उन्होंने बताया कि कागजात प्रधान जी के पास है।बाद में आपको उपलब्ध करा देंगे यह जमीन मठ और मंदिर की है जिस पर कोर्ट में मुकदमा 1972 से लंबित है।इसी दौरान नाथ कुटी महंत राज रियासत संत बाबा रामनाथ ने बताया किसी के पास कागजात नहीं है फर्जी कब्जा जमाए बैठे हुए हैं।तीर्थस्थल का नक्शा भू माफियाओं ने फर्जी मेला में वसूली के लिए फतेहपुर तहसील व बाराबंकी से चोरी कर नक्शा गायब कर दिया है।