Naradsamvad

नाग पंचमी पर्व पर लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा आस्था का सैलाब

 

        रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
महादेवा बाराबंकी। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा में सोमवार को नाग पंचमी के दिन लाखों की तादाद में भूत भावन भोलेनाथ श्री लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने दूरदराज से शिव भक्तों की श्री लोधेश्वर महादेवा में पहुंच रहे है। नाग पंचमी का पवित्र पर्व पड जाने के कारण लोधेश्वर महादेवा हर हर महादेव बम भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा।बता दें श्रावण के तीसरे सोमवार अधिक मास के चार सोमवार मिलाकर अबकी बार सातवें सोमवार को भगवान लोधेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए रविवार की शाम से ही जलाभिषेक दर्शन करने का सिलसिला जारी है। श्रावण माह के सातवें सोमवार को नाग पंचमी के पवित्र त्योहार पर तमाम बाराबंकी जिले के स्थानीय लोगों की भी मंदिर में पहुंचने की संभावना है। जिसमें लोग भगवान लोधेश्वर को दूध चना बेलपत्र कमल पुष्प भांग धतूरा पंचमेवा गंगाजल व तरह तरह के पुष्प चढ़ाकर लोधेश्वर महादेव का लाखों शिव भक्तों श्रद्धालुओं की जलाभिषेक करने की संभावना है। दूर दराज से शिव भक्त कानपुर ,जालौन, औरैया, झांसी ,बिठूर, रायबरेली ,सीतापुर, महमूदाबाद, बहराइच, गोंडा, कर्नलगंज, बरेली ,लखनऊ ,बाराबंकी इत्यादि जनपदों से शिवभक्त लोधेश्वर महादेवा दर्शन करने के लिए श्रावण माह में आते हैं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

558827
Total Visitors
error: Content is protected !!