Naradsamvad

महंत बीपी दास ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

 

 

लोधेश्वर महादेवा शिवार्चन तालाब को मुक्त कराने के लिए महंत बीपी दास ने किया एक दिवसीय उपवास श्रद्धांजलि समर्पण कार्यक्रम

        रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा धाम के शिवार्चन तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा महादेवा मेला में पधारे मृत कावंड़ियों की श्रद्धांजलि समर्पण के लिए रविवार को एक दिवसीय उपवास समाजसेवी महंत बीपी दास की अगुवाई में आज श्री श्री 1008 परमहंस दुर्वासा ऋषि पहाड़ी बाबा कुट्टी पक्का तालाब पर किया गया। इसके पश्चात तीन समस्याओं के निराकरण का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामनगर कविता ठाकुर को दिया गया।मान्यता प्राप्त पत्रकार आज दैनिक समाचार ब्यूरोचीफ महंत बीपी दास की अगुवाई में श्री लोधेश्वर प्रांगण स्थित पहाड़ी बाबा की कुटी पर एकदिवसीय उपवास एवं दस वर्षों में मेले में आने वाले मृत कावड़ियों की श्रद्धांजलि समर्पण कार्यक्रम के पश्चात हवन पूजन किया गया। इस दौरान महंत बीपी दास ने कहा कि निवार्चन तालाब पर आपराधिक सामाजिक व्यक्ति का अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। और विगत 10 वर्षों में महादेवा मेले में आने वाले तमाम मृत कांवरियों के परिजनों को प्रशासन के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए। यदि प्रशासन के द्वारा 6 माह के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जगजीवन दास सतनाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा विकास की राह देख रहा है लेकिन तमाम जनप्रतिनिधि विकास की बात करते हैं और विजय प्राप्त करने के बाद अपनी जेब में भरने का कार्य कर रहे हैं।अभरण सरोवर तालाब के बीच सन 80 में बनाई गई भव्य इमारत पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई, इसे कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे पाया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रद्युम्न बाजपेई ने कहा हम शंकर जी की जल निकासी आंदोलन के पक्ष में है ,प्रत्येक दशा में शिवार्चन का जल निकलना चाहिए तालाब पर अवैध कब्जा चाहे किसी का भी हो वह हटना चाहिए इसके लिए अगर आवश्यकता होगी तो मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक जन आंदोलन भी किया जाएगा श्री बाजपेई ने उक्त विचार व्यक्त किए।इस मौके पर पहाड़ी बाबा कुटी के मुन्नू बाबा, देवी प्रसाद त्रिवेदी,समाजसेवी रामकुमार शुक्ला उर्फ पिंटू , पत्रकार के के शुक्ला, विवेक शुक्ल, सचिन गुप्ता ,जयशंकर पांडे,असिस्टेंट प्रोफेसर संजय तिवारी,रामकुमार मौर्य, दिनेश बाजपेई, विशाल अवस्थी, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महंत बीपी दास तहसीलदार कविता ठाकुर को ज्ञापन सौंपा

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420698
Total Visitors
error: Content is protected !!