रिपोर्ट/वाइस एडिटर के शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर महंत राम नाथ बाबा श्री नाथ कुटी लोधेश्वर महादेवा में कानपुर से आए हुए गोलू सिंह रामबेटी सिंह इकबाल सिंह राठौर ललिता सिंह ने सोमवार को विशाल भंडारा किया। जिसमें राम नाथ बाबा माया नाथ द्वारिका नाथ देवी प्रसाद श्रीपाल त्याग ननंद त्यागी 108 त्यागी सहित हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कमलेश पांडे साफ संदेश ब्यूरो चीफ संजय तिवारी परमार्थ आवाज संवाददाता शास्त्री अंजनी अवस्थी अमृत विचार संवाददाता विवेक शुक्ला मान्यता प्राप्त पत्रकार निरंकार त्रिवेदी नारद संवाद स्वतंत्र प्रभात एडिटर वॉइस संपादक कृष्ण कुमार शुक्ला ने पहुंचकर नाथ कुटी के महंत बाबा राम नाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें रामनाथ महंत राजघराने के महंत हैं उनकी गद्दी से कोई भी औरत निसंतान नहीं लौटती है उन्होंने अपनी सिद्धि से जिन महिलाओं के बच्चा नहीं होता था उनको भभूति मंत्र दिया। महिलाओं ने उनके ही अनुसार कार्य किया और उनको संतान उत्पन्न हुई।
बड़ा खुलासा करते हुवे महंत रामनाथ नाथ कुटी के महंत ने बताया लोधेश्वर महादेवा धाम की ग्राम समाज की जमीन के बारे में बोला की तमाम भूमाफिया इस समय ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और मंदिर के ही तथा कथित पंडित चोर गली पर भी कब्जा किए हुवे हैं। अवैध रूप से मकान बना रहे है। शासन-प्रशासन जान कर भी अंजान बना हुआ है। पूरा महादेवा मेला सिकुड़ता जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आखिरकार कब बुलडोजर चलाएंगे कब होगा महादेवा का विकास,दो बार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महादेवा के दर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक महादेवा के बारे में नहीं सोचा है। आखिर कब करेंगे इसका विकास कब चलाएंगे अतिक्रमण पर बुलडोजर बाबा राम नाथ कुटी महादेवा धाम ।