Naradsamvad

एडीजी जोन लखनऊ ने महादेवा मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

 

 

 

       

            वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी: तहसील रामनगर के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा के प्रांगण में आज करीब बारह बजे एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोरडिया ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ श्री लोधेश्वर महादेवा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी ने सभी पुलिसकर्मियों को लोधेश्वर श्रावण माह के महादेवा मेला में समय से ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए।इस दौरान एडीजी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर से कहा की महादेवा मेला में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होनी चाहिए।आगे स्थलीय निरीक्षण करते हुए एडीजी ने लोधेश्वर के अभरन सरोवर पहुंचकर उसको देखा और बताया कि सरोवर के पास सुरक्षा व्यवस्था सही होनी चाहिए किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी भक्तों की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है,उसके उपरांत बिजली के खंभों के बारे में बताया कि चेक कर ले किसी भी लोहे के खंभे में करंट तो नही उतर रहा है बारिश का महीना चल रहा है कोई भी अनहोनी न होने पाए। एडीजी पीयूष ने पूरे महादेवा मेला का पैदल निरीक्षण करते हुए संबंधित मंदिर पुजारियों व मेला में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि मेला में बहुत ज्यादा गंदगी है सफाई हो जानी चाहिए। सफाई के लिए सफाई कर्मियों को लगाया जाए,और मेला में दुकान लगाए दुकानदारों को जागरूक किया जाए जिससे मेला में स्वच्छ वातावरण बना रहे गन्दगी न फैलने पाए। निरीक्षण करते समय एडीजी व एसपी ने लोधेश्वर शिवलिंग का जो जल नीर कुंड में जाता है वहां पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित मंदिर पुजारियों से इस पर चर्चा क
की मीडिया में खबर छपी है आखिर क्यों लोधेश्वर मंदिर परिसर में जल जमाव हो जाता है और यह पानी क्यों नहीं पास हो रहा है,इसकी पूरी जानकारी ली। उसके उपरांत एडीजी पीयूष ने एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ भूत भावन भगवान श्री लोधेश्वर महादेव शिवलिंग के साक्षात दर्शन कर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर लोक कल्याण की कामना की। मंदिर के पुजारी ने एडीजी और एसपी को अंग वस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान थाना प्रभारी रामनगर सुरेश पांडे सब इंस्पेक्टर श्रीनाथ मिश्रा, सत्येंद्र कुमार पांडे, पी आर ओ एडीजी आनंद सिंह ,प्रफुल्ल कुमार ,महादेवा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला कांस्टेबल मनीष विश्वकर्मा कांस्टेबल शिव बहादुर व पुलिस मीडिया प्रभारी सचिन कुमार सहित तमाम पुलिस बल महादेवा में मौजूद रहा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

429452
Total Visitors
error: Content is protected !!