Naradsamvad

भारी बारिश से लोधेश्वर गर्भ ग्रह की शिव लिंग तक पहुंचा बारिश का पानी

 

 

 

        रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल

रामनगर/बाराबंकी।महादेवा लोधेश्वर मंदिर के गर्भ गृह के शिवलिंग के चारों ओर पहुंचा बारिश का पानी ही पानी इंद्रदेव ने मूसलाधार बारिश कर किया जलाभिषेक।मूसलाधार बारिश से मंगलवार की बीती रात्रि से बुधवार की सुबह तक भारी बारिश के चलते उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल महादेवा के लोधेश्वर धाम गर्भ ग्रह में चारों ओर पानी ही पानी भर गया तमाम श्रद्धालु पानी में ही जाकर लोधेश्वर धाम शिवलिंग का जलाभिषेक किया। लोधेश्वर मंदिर का गर्भ ग्रह काफी नीचे है जिसकी वजह से पानी मंदिर परिसर में पहुंच गया और लोधेश्वर शिवलिंग के चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। सूत्रों द्वारा पता चला है की लोधेश्वर मंदिर का जो जल निकास का पानी नीर कुंड में जाता है उस नीर कुंड के तालाब पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर अवैध निर्माण करा लिया है जिसकी खबर मीडिया में भी प्रकाशित की गई लेकिन अभी तक कार्यवाही भू माफियाओं पर नहीं की गई है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668846
Total Visitors
error: Content is protected !!