Naradsamvad

[post-views]

लोधेश्वर दर्शन करने आए एक बालक को बुरी तरह से बंदर ने कांटा

 

 

 

 

      रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के अभरण तालाब के समीप रैन बसेरा के पास एक 10 वर्षीय बालक कृष्णा पुत्र सुनील कुमार निवासी कानपुर घाटमपुर जो अपने माता पिता के साथ लोधेश्वर के दर्शन करने आया था । रैन बसेरा पर बालक भोजन कर रहवथा तो एक खूंखार  बंदर ने बुरी तरीके से बालक को नोचकर घायल कर दिया। उसी जगह पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह बंदर को भगाया तब जाकर छोटे बालक की जान बच सकी। अभरन तालाब के सामने मेडिकल स्टोर पर उसके माता पिता ने उपचार के लिए ले गए तो क्लीनिक पर उसकी मलहम पट्टी कर डॉक्टर ने उपचार किया।क्लीनिक चला रहे अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि कई जगह पर बच्चे को बंदर ने काटा है। बालक के कंधे और कान और पीठ पर बुरी तरीके से बंदर ने हमला कर दिया किसी तरह उसकी जान बच गई।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1612678
Total Visitors
error: Content is protected !!