रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी: थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे लोधेश्वर महादेवा दर्शन करने आ रहे बाइक सवार युवक की कटियारा के पास अज्ञात बोलेरो की टक्कर दर्दनाक मौत हो गई। अपने साथियों के साथ दर्शन करने आ रहे राजीव निगम पुत्र राधेश्याम निगम उम्र 28 वर्ष निवासी अलीगंज लखनऊ को जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर होकर बुरी तरह घायल हो गया था। आनन-फानन में लोगों की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से 108 एंबुलेंस आई और स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई वहां पर युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने जांच पड़ताल की तब तक युवक की मौत रास्ते में ही हो चुकी थी।
Post Views: 79