रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा बाराबंकी जनपद से 30 किलोमीटर दूर है यहां पर काफी दूरदराज से शिवभक्त लोधेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए सावन के प्रथम सोमवार को करीब एक लाख शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर दर्शन किया है। हर हर महादेव बम बम भोले नाथ के जयकारे से पूरा महादेवा क्षेत्र परिसर गुंजायमान हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे रामनगर क्षेत्र को 9 जोन में बांटकर चारों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नजर है। अपर जिला अधिकारी बाराबंकी एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान एसडीएम रामनगर अनुराग कुमार सिंह थाना प्रभारी सुरेश पांडे महादेवा मेला में अपनी नजर बनाए हैं,जिससे शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो शिवभक्त सरलता से लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर सकें।
महादेवा के वरिष्ठ पुजारी वीरेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि श्री लोधेश्वर धाम शिवलिंग महाभारत कालीन शिवलिंग है इसकी स्थापना धर्मराज युधिष्ठिर ने पांडवों के साथ अज्ञातवास के समय में की थी इसका इतिहास यही दर्शाता है। जो भक्त सावन माह में शिव का जलाभिषेक करने आते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी हो जाती है।