Naradsamvad

[post-views]

नवागत एडीएम ने लोधेश्वर सावनी महादेवा मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

 

 

 

 

    रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद

रामनगर बाराबंकी।नवागत अपर जिलाधिकारी बाराबंकी अरुण कुमार सिंह ने लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग के अंदर तथा पूरे परिसर में जलभराव देखकर हैरानी जताई।मौके पर मौजूद बी डी ओ सूरतगंज एवं ग्राम प्रधान को दो दिनों के अंदर जलभराव खत्म कराने एवं सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत के ठेकेदार को मेला परिसर एवं मेला आने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी ने गुरुवार को दोपहर में मेला परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्होंने नवागत रामनगर क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान के साथ बैरीकेटिंग, मंदिर परिसर मंदिर के प्रवेश द्वार निकास द्वार अभरन तालाब सहित पूरे परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि बैरीकेटिंग के अंदर उसके आसपास विश्वकल्याण द्वार के ठीक सामने जहां पहले पुरानी बैंक ऑफ इंडिया थी इसके अलावा मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर बहुत ही जलभराव था। जिससे आना-जाना दूभर है। जलभराव को देखकर उन्होंने हैरानी जताई और कहा कि यदि इसी तरह रविवार और सोमवार को बारिश हुई तो श्रद्धालु जलाभिषेक कैसे करेंगे? मंदिर के निकास द्वार से पीछे अभरन तालाब को जाने वाले रास्ते पर जबरदस्त कीचड़ एवं पानी भरा था कुछ ईट और रोड़े पड़े हुए थे।जिस पर गंभीर रुख अपनाते हुए एडीएम ने तत्काल रात दिन लेबर लगाकर ग्राम प्रधान राजन तिवारी को शनिवार की शाम तक रास्ता दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।वही खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीति वर्मा से इस काम की मॉनिटरिंग करने तथा शनिवार की शाम तक कार्य पूर्ण कराकर फोटो भेजने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने एक स्थान पर सरकारी नाली बंद कर लिये जाने की बात कही जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने पुलिस बल की मौजूदगी में प्रधान से नाली खुदवाये जाने को कहा।अभरन तालाब में अभी तक बैरीकेटिंग एवं जाल लगाने का काम नहीं किया गया था।जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को दो दिनों के अंदर अभरन तालाब की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के ठेकेदार को उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मेला परिसर सहित मेला आने वाले सभी मार्गों पर प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए जिससे रात्रि में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।इस अवसर पर तहसीलदार कविता ठाकुर खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी, एसडीओ विद्युत विकास सोनी,थाना रामनगर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश पांडेय चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ग्राम प्रधान महादेवा राजन तिवारी सचिव निखिल कनौजिया सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1612678
Total Visitors
error: Content is protected !!