ट्राला ट्रैक्टर से ज्यादातर रात के समय और प्रातः काल सुबह तक किया जाता है अवैध बालू खनन
रिपोर्ट:वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत घाघरा नदी से बिना परमिशन लिए ही किया जा रहा है ट्राली ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन।बता दे दिन रात होता है बालू खनन तहसील प्रशासन को कानों कान भनक नहीं है बिना परमिशन कराए ही दबंग बालू खनन माफिया दिन रात घाघरा नदी से बालू निकालकर जगह जगह पर बेच कर अपनी जेब भर रहे हैं।आपको बता दे यह बालू खनन नामेंपुर सिरौली और धौखरिया गांव के पास घाघरा नदी से बालू निकालकर अवैध रूप से बालू बेची जाती है। खनन माफियाओं का एसडीएम रामनगर का डर नहीं है, जिससे वह रात दिन खनन को अंजाम दे रहे हैं।सरकार का मानक है कि बिना परमिशन कराएं नदी से आप खनन नहीं कर सकते फिर भी मानकों को ताक में रखकर अवैध खनन ताबड़तोड़ किया जा रहा है। जिला प्रशासन तहसील प्रशासन को कानों कान भनक भी नहीं लग रही।