Naradsamvad

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दो दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन*

 

             वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर- बाराबंकी।तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम कटियारा में श्री हनुमान मंदिर पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दो दिवसीय देव परिवार विस्तार व पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन प्रमोद कुमार के निर्देशन में किया गया। प्रथम दिवस सायंकाल 6 बजे से प्रवचन एवं दीप यज्ञ एवं द्वितीय दिवस पर प्रातः काल पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित हुआ जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हवन पूजन किया। शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ गायत्री परिवार के कार्यकर्ता यज्ञाचार्य सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने यज्ञ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है इसलिए प्रतिदिन सभी लोगों को यज्ञ करना चाहिए। संस्कार मानव के जीवन को शुद्धि प्रदान करता है इसलिए संस्कार से जुड़े। इसके अलावा गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक एपी शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिशंकर शुक्ला, दिनेश बाजपेई, डॉ संजय तिवारी, राजेश मिश्रा राजेश पाठक, सुधीर त्रिपाठी, विजय कुमार मिश्र, अजय पाल सिंह, योगेंद्र मौर्या, साकेत शर्मा, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, काशी प्रसाद जी सारस्वत, राम जी त्रिवेदी, राजीव कुमार,अनुराग आकाशदीप जयराज,राजकुमार,पवन, कैलाश, सियाराम, दिग्विजय सहित काफी संख्या में माताएं बहने भाई बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420745
Total Visitors
error: Content is protected !!