Naradsamvad

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में मानकों के विपरीत हो रहा कार्य

 

         रिपोर्ट:वाइस एडिटर के के शुक्ल 

नारद संवाद रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत गणेशपुर मोड़ से नारायणपुर गांव तक करोड़ों रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है जिसमें ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है। रोड के दोनों तरफ साइड पैकिंग का जो कार्य किया गया वह जांच का विषय है। इस समय गणेशपुर मोड़ से लकड़मंडी तक बड़े-बड़े रोड़े डस्ट डाल दी गई परंतु पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा, जिससे काफी ज्यादा धूल उड़ती है आसपास के दुकानदारों का उठना बैठना मुश्किल हो गया आने जाने वाले हजारों राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो सकती है। जबकि जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं इसी रोड से होकर गुजरते हैं धूल फांक कर प्रशिक्षण केंद्र गणेशपुर पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री योजना के तहत जो सड़क बनती हैं उसमें नियमानुसार तीन टाइम पानी डाला जाना चाहिए सुबह दोपहर शाम परंतु पानी एक बार भी नहीं डाला जा रहा, संबंधित अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं, रोड पर पानी सिर्फ कागजों पर ही खानापूर्ति कर डाला जा रहा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई  संजय कुमार ने बताया संबंधित ठेकेदार को रोलर चलाने व पानी डालने हेतु जल्द ही निर्देशित किया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

216922
Total Visitors
error: Content is protected !!