Naradsamvad

[post-views]

बिछलखा के मुख्य मार्ग पर जलभराव ग्रामीणों में आक्रोश

 

 

 

          रिपोर्ट/के के शुक्ल रामनगर बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी।केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाई गई है जिससे कस्बा व गांव में सफाई व्यवस्था बनी रहे और यहां रहने वाले लोगों को बीमारियों से न जूझना पड़े लेकिन जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है।बता दे कि विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत बिछलखा में मुख्य मार्ग के किनारे नाले का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे सामुदायिक शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। मुख्य मार्ग होने के कारण कई गांव के राहगीर तथा स्थानीय महिलाएं व पुरुष धार्मिक स्थलों पर पूजा प्रतिष्ठा करने के लिए मजबूरन इस गंदे पानी से होकर निकलते हैं। कुछ माह पूर्व इसी गांव में उप जिलाधिकारी तान्या ने आयोजित चौपाल में यहां की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा सामुदायिक शौचालय के गंदे पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण करवाने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान श्वेता मिश्रा ने नाला निर्माण के लिए श्रमिकों को भेजा था। लेकिन कुछ अराजक तत्वों के द्वारा कार्य में बाधा डाल दी गयी। जिसके चलते जलजमाव की स्थिति बरकरार है। इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को सेफ्टी टैंक से निकलने वाले गंदे पानी की दुर्गंध से जूझना पड़ रहा है। तथा इसी गंदे पानी के बीच से होकर निकलते हैं गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने के कारण लोगों को बीमारियों का भी डर सता रहा है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1609695
Total Visitors
error: Content is protected !!