Naradsamvad

रामनगर:होली त्यौहार पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत करीब एक दर्जन लोग घायल

             वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत होली त्यौहार के दिन गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात रहा जिसके चलते कई मोटरसाइकिल सवार भारी वाहनों की ठोकर से घायल हो गए जिन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बुधवार को होली त्यौहार के दिन करीब 2:00 बजे एक भयानक एक्सीडेंट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जिसमे मौके पर ही युवक की मौत हो गई जिसको 108 एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसका कोई पता नहीं चल सका है। पवन पुत्र अज्ञात उम्र 25 वर्ष अज्ञात सड़क हादसे में घायल हो गया जिसको सी एच सी रामनगर से जिला रेफर किया गया।सुधीर पुत्र जियालाल उम्र 22 वर्ष निवासी महमूदाबाद थाना सफदरगंज की हालत नाजुक होने के चलते रेफर किया गया।गुरुदयाल पुत्र रामकुमार उम्र 17 वर्ष निवासी उमरी थाना रामनगर सड़क हादसे में बाइक से घायल हो गया जिसको सी एच सी रामनगर से जिला रेफर किया गया।

सूरज दुबे पुत्र जवाहर लाल उम्र 28 वर्ष निवासी नथना अलीपुर बहराइच हुजूरपुर सड़क हादसे में बाइक से घायल हो गया जिसको रेफर किया गया।

वही गुरुवार को भी सड़क हादसे में साकेतपाल पुत्र चंद्र शेखर उम्र 52 वर्ष निवासी हसनपुर टिकैतनगर बुरी तरह से बाइक से भारी वाहन में लड़ गया जिसके चलते बुरी तरीके से घायल हो गया तो पुलिस की सूचना पर सी एच सी रामनगर 108 से लाया गया तो घायल की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टर हेमंत गुप्ता ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शीतल पुत्री राजेश वैश्य उम्र 16 वर्ष निवासी गली नंबर 5 निसादगंज लखनऊ बाइक से घायल हो गई जिनका इलाज रामनगर सी एच सी पर चल रहा है।

इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सामना दो बाईकों की टक्कर में धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुत्र दर्शन लाल शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर अमेठी मवैया सड़क हादसे में बाइक से घायल हो गए जिनकी हालत बिगड़ी देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जयचंद्र पुत्र श्री केशन उम्र 23 वर्ष निवासी देवा कटरा बाराबंकी बाइक से भारी वाहन में टकरा गए जिनको रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया होली के दिन मारपीट के भी सात मामले आए जो काफी चोटिल हुवे उनका इलाज किया गया है जो इस प्रकार से है इनके नाम सरवन,विकास,नन्हे, जीतू,कल्लू,सचिन अजय जिनको 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

940506
Total Visitors
error: Content is protected !!