Friday, April 19, 2024
HomeLatest Newsएसडीएम तान्या ने तहसील जन सभागार में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन...

एसडीएम तान्या ने तहसील जन सभागार में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

 

       

 

 

           

पत्रकार डॉक्टर एमपी शुक्ला ने छंद सुना कर किया सबको मंत्रमुग्ध

           वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के जन सभागार में उप जिलाधिकारी तान्या की अध्यक्षता में सोमवार को सम्मानित अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों को आमंत्रित कर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सभागार में शामिल होकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिवक्ताओं पत्रकारों को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार एक दूसरे से सिकवे गिले भुलाकर मिलने का त्यौहार है,इस त्यौहार में सभी लोग आपस में प्रेम पूर्वक होली मनाएं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिले और नजदीकियां बनाएं। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश शास्त्री ने अवध पति को ना मांगो मांगो अवधपुर को मांगो, मगर यह अवध के दुलारे ना मांगो,गीत प्रस्तुत किया । महामंत्री अशोक कुमार उपाध्याय ने द्रोपदी चीर हरण छंद प्रस्तुत कर होली पर्व की जन सभागार में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। पत्रकार अंजनी कुमार अवस्थी ने शिव स्तुति में केसर कपूर है ना चंदन ना चंद्रिका है धूप दीप आरती की थार भी ना लाया हूं छंद प्रस्तुत किया और होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए एक दहेज पर छंद गाकर अपनी वाणी को विराम दिया। पत्रकार डॉ एमपी शुक्ला ने कोर्ट की अवाई और जवाई मार डालेगी गीत प्रस्तुत कर यतार्थ का चित्रण कर होली पर अपने विचार रख कर लोगों का दिल जीत लिया जिससे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा तहसील जनसभागार गूंज उठा। माल बाबू कमलेश कुमार बाबू ने फगुवा होली गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर तहसीलदार प्राची त्रिपाठी ,नायब तहसीलदार पूनम तिवारी, नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी ,नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे ,कानूनगो शिव कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री शिव प्रकाश अवस्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व बार अध्यक्ष युगुल किशोर मिश्रा, अनिल दीक्षित ,दिव्य प्रकाश शुक्ला अधिवक्ता कुलदीप सिंह सहित तमाम अधिवक्ता व पत्रकार उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े