नारद संवाद समाचार-राहुल मिश्रा अल्लागंज
आरक्षी केशव द्वारा फोन न रिसीव करने पर उसके प्राइवेट कमरे पर पहुंची थी पुलिस
अल्लागंज।थाना अल्लागंज में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही केशव का शव फांसी के फन्दे पर झूलता मिला है केशव ने आत्म हत्या की है या फिर कुछ और मामला है इसका कारण अभी तक स्पष्ठ नही हुआ है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 बैच का आरक्षी मृतक केशव (27) पुत्र रामकुमार निवासी थाना खरखौदा जनपद मेरठ का है जिसकी पहली पोस्टिंग थाना अल्लागंज में थी किन्ही कारणों बस केशव का शव फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया है बताया जा रहा है कि रविवार की शाम थाने के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर ड्यूटी का मैसेज भेजने के बाद आरक्षी केशव द्वारा कोई जवाव नही दिया गया, जिसके बाद थाने से फोन कॉल भी मृतक केशव को की गई जब फोन का भी कोई रिस्पॉन्स नही मिला तो उसके कमरे पर थाने के पुलिस कर्मियों को भेजा गया। जहां उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया। आरक्षी केशव कस्वे में मोहल्ला बगिया निवासी सलीम के मकान पर किराये पर रहता था। आनन फानन में पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ साथ मृतक के परिजनों को दी गयी ,जिसके बाद मृतक आरक्षी केशव के पिता रामकुमार द्वारा पुलिस से वार्तालाप कर घटनास्थल पर पहुँचे बिना कोई कदम न उठाएं जाने की मांग की हैं तो वहीं उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँचना शुरू कर दिया था। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।यहाँ विभाग द्वारा परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद ही आगे कोई कार्यवाही की जाएगी।