औरैया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साध्वी निरंजन ज्योति ने पहलगाम हमले पर बयान दिया है।
शहर के तिलक महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पहलगाम में हुई घटना पर दुख प्रकट किया। कहा की इस बार मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने सिंधु नदी समझौता रद्द कर यह साफ कर दिया है कि इस बार पानी और खून साथ नहीं बहेगा।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह पहली बार है कि टूरिस्ट को निशाना बनाया गया है। वह भी इस आधार पर की तुम हिंदू हो या मुसलमान। धर्म पूछकर गोलियां मारी गईं। जिन परिवार के बेटे गए हैं उन्हें वापिस तो नहीं ला सकते लेकिन उनका बदला जरूर लिया जाएगा।
इस बार देंगे मुंहतोड़ जवाब उन्होंने कहा की इस बार मुंह तोड़ जवाब देंगे। देश की सभी राजनीतिक पार्टियां जिनकी विचारधारा भले ही अलग हो लेकिन इस मुद्दे पर सभी केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का प्लान किए हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक होगी या युद्ध यह अभी खुलासा नहीं किया जाएगा, लेकिन जो होगा वह बड़ा होगा।
जवान को लाया जाएगा वापस बीएसएफ जवान को बंधक बनाए जाने के सवाल में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में है जवान भी वापसी आएगा। पूरा देश नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर रहा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल गौतम, विधायक गुड़िया कठेरिया समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।