राजीव खंडेलवाल संस्था की महिलाओं से बात करते हुए
आगरा में स्पाइसी शुगर संस्था के सीजन 6 के शुभारंभ पर अभिनेता राजीव खंडेलवाल पहुंचे। यादगार लम्हे राजीव खंडेलवाल के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजीव खंडेलवाल ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर बात की। संस्थापक पूनम सचदेवा ने बताया कि शहर की 150 से अधि
.
हर सफलता देती है प्रेरणा कुछ नया करने की राजीव खंडेलवाल ने बताया कि उनके पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। अनुशासन बचपन से ही मिला लेकिन अपनी अलग पहचान बनाने की ललक उन्हें पहले दिल्ली ले गई। जहां तमाम ऑडिशन भी दिए और दो वर्ष तक डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई। इसके बाद जब जेब खाली हो गई तो मुंबई का रुख किया। इससे पूर्व पंजाब में नंदू का चिराग नाम से एक सीरियल किया।
क्यों छोड़ा था सुजल का किरदार उनसे पूछा गया कि जिस धारावाहिक ने उन्हें पहचान दी, उसे क्यों छोड़ा? इस पर राजीव खंडेलवाल ने जवाब दिया कि सुजल का किरदार बढ़ रहा था । अभिनय की ऊंचाइयां छूने नहीं दे रहा था। सुजल के किरदार ने उन्हें लोगों का असीम प्यार दिया जो आज तक मिल रहा है। लेकिन उन्हें अभिनेता के तौर पर विस्तार चाहिए था इसलिए उन्होंने उस किरदार को छोड़ा था।

संस्थापक पूनम सचदेवा ने उनसे सवाल किए
कास्टिंग काउच पर खुलकर बात राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर की शुरुआत में एक प्रसिद्ध निर्देशक द्वारा कास्टिंग काउच का सामना करने का अनुभव साझा किया। कहा कि जब प्रतिभा होती है तब भी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आप किसी भी क्षेत्र में चले जाएं कास्टिंग काउच का सामना करना ही पड़ता है। उस वक्त आपका आत्मविश्वास और खुद पर भरोसा ही आपको उन परिस्थितियों से निकाल सकता है।
इन्होंने पूछे अभिनेता से सवाल कार्यक्रम में कोमिला धर, रेनू लांबा , रोली सिन्हा, अंजलि, शिल्पा कत्याल, शिखा जैन, कविता अग्रवाल, निधि लाल आदि ने प्रश्न पूछे। चांदनी ग्रोवर ने अभिनेता के साथ आंखों की गुस्ताखियां मनोरंजन खेल भी खेला।
ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में अंशुल, अर्चना, अक्षिता, बुलबुल, डॉली, एकता, गरिमा, हरबानी, जया, ज्योति, कृतिका, माला, मीना, मिनी, पूजा लूथरा, पूनम, प्रीति, पुष्पा, रचना, रानी, रुचि, साधना, शिल्पा, सिमरन आदि उपस्थित रहीं।