फैजी खान | हरदोई16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की, तो थानेदार ने कहा कि एफआईआर थाने पर नहीं होती है। सीएमओ को तहरीर दो जाकर।
हरदोई के कछौना क्षेत्र में स्थित स्वस्तिक हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। खुशबू अवस्थी को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच के ऑपरेशन कर दिया।
ऑपरेशन के बाद नवजात की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

कछौना थाने के थाना अध्यक्ष छोटेलाल मौके पर पहुंचे। जब परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की, तो थानेदार ने कहा कि एफआईआर थाने पर नहीं होती है। सीएमओ को तहरीर दो जाकर। यह पूरी बातचीत कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि समय पर सही इलाज मिलता तो बच्चे की जान बच सकती थी। वे दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।