राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)
बाराबंकी।शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में आयोजित द्विदिवसीय लखनऊ जोन की अन्तर्जनपदीय बाल क्लस्टर (महिला/पुरुष), हैण्डबाल व बास्केटबाल प्रतियोगिता-2025 का पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी व दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी सदर व नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।