Naradsamvad

[post-views]

बाराबंकी जिले में मौसम ने बदली करवट, गर्मी से मिली राहत, धुन्ध और तेज रफ्तार आंधी ने बदला मौसम,बारिश भी शुरू

राघवेन्द्र मिश्रा-नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी

बाराबंकी।जिले में कई जहगों पर गुरुवार को करीब दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया,और यहां तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने मौसम बदला,देखते ही देखते तेज हवाओं के कारण रोड पर आने जाने वालों को परेशानी बढ़ी जिसके बाद सड़कों पर बहु कुछ देर के लिए सूंन सान सी दिखाई दी।मौसम यूं बदला कि तेज़ हवाओं के साथ आई आंधी वारिश भी अपने साथ लेकर आई। एक ओर धूप दिख रही है तो एक ओर बारिश ने मौसम को बदलकर ठंडा कर दिया है। यूं समझे कि गर्मी में मौसम ने करवट बदल कर राहत पैदा कर दी।जिले में रामनगर, सहादतगंज, हैदरगढ़, सुबेहा कमेला, देवीगंज सहित कई तमाम जगहों पर

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1604794
Total Visitors
error: Content is protected !!