अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

व्यापारियों और किसानों ने ज्ञापन दिया।
फिरोजाबाद की टूंडला मंडी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। व्यापारियों और किसानों ने गुरुवार को एटा रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन कुमार पिछले 10 सालों से इस पद पर कार्यरत हैं। व्यापारियों का आरोप है कि वह किसानों और व्यापारियों को परेशान करते हैं। प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार राखी शर्मा और मंडी सचिव पुष्पेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
करीब 20 मिनट तक चले जाम के दौरान आढ़तियों ने चेतावनी दी कि जब तक ऑपरेटर का तबादला नहीं होगा, वे मंडी में बोली नहीं लगाएंगे और हड़ताल जारी रखेंगे। तहसीलदार ने तीन दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

व्यापारियों और किसानों ने एटा रोड पर जाम लगा दिया।

व्यापारियों और किसानों ने एटा रोड पर जाम लगा दिया।
आंदोलन की चेतावनी खादान तिलहन दलहन व्यापार समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा। व्यापारियों ने एक और गंभीर आरोप लगाया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी मां के नाम से मंडी की सफाई का ठेका ले रखा है। वह सफाई कर्मचारियों का शोषण करता है।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई एसडीएम अनुराधा सिंह ने कहा कि तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में अमित कुमार, अखिलेश, राजेंद्र, अजय कुमार, भूपेश शर्मा, रामनाथ अग्रवाल, पवन कुमार जैन समेत कई व्यापारी शामिल थे।