प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

किसान का फाइल फोटो।
प्रयागराज के मेजा स्थित कोरांव नगर पंचायत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहीद आरके तिवारी नगर मोहल्ले में 45 वर्षीय किसान राजेश प्रजापति की मौत हो गई। मंगलवार की रात लगभग 11 बजे राजेश घर पहुंचे। उनका अपनी पत्नी और बेटे बाबूलाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान धक्का लगने से राजेश घर में रखे पंपिंग सेट मशीन पर गिर गए। पंपिंग सेट और पास में रखी कुल्हाड़ी से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण राजेश की मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी और बेटा सहम गए।
थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हत्या का मामला नहीं है। हालांकि कुछ लोगों ने बेटे द्वारा कुल्हाड़ी से हत्या की अफवाह फैलाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के लिए बेटे बाबूलाल को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।