अयोध्या1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेसिक शिक्षा परिषद ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा। बच्चों की उम्र की गणना आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर से की जाएगी।
छात्रों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक छात्रों को लेकर के पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं। कभी नेटवर्क नहीं रहता है तो कभी मशीन नहीं चलती है। यही हवाला कर्मचारी देते रहते हैं। इस समय गेहूं कटाई मढ़ाई का समय चल रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं उधर फसल को भी बचाना है बच्चों को विद्यालय में दाखिला भी करना है।
शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक 6 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि, विद्यार्थियों का यू-डायस पंजीकरण और अपार आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है। विभागीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है।
वर्तमान में कई बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है। अभिभावकों को पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कुछ बच्चों के पास कोई पहचान प्रमाण नहीं है। ऐसे में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
शिक्षकों का कहना है कि आधार कार्ड के बिना विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पाएगा। इससे डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली यूनिफॉर्म की राशि भी नहीं मिल पाएगी। अभिभावकों को बाद में आधार कार्ड बनवाकर विभाग को उपलब्ध कराना होगा। नए सत्र की शुरुआत हो गई है विद्यालय में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन शुरू कर दिया है।
इंग्लिश मीडियम विद्यालय की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों में भी नाम दाखिला से लेकर के पढ़ाई तक कराई जा रही है। जनपद में अब तक कितने बच्चों का दाखिला हो सका है इसकी जानकारी के लिए जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय के शिवजी नंबर पर फोन किया गया तो बात नहीं हो सकी।
मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र के बाहर थी व्हाट्सएप्प कॉल पर प्रयास किया गया उसे पर भी बात नहीं हो सकी।

शिक्षकों का कहना है कि आधार कार्ड के बिना विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पाएगा। इससे डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली यूनिफॉर्म की राशि भी नहीं मिल पाएगी। अभिभावकों को बाद में आधार कार्ड बनवाकर विभाग को उपलब्ध कराना होगा। नए सत्र की शुरुआत हो गई है विद्यालय में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन शुरू कर दिया है।
इंग्लिश मीडियम विद्यालय की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों में भी नाम दाखिला से लेकर के पढ़ाई तक कराई जा रही है। जनपद में अब तक कितने बच्चों का दाखिला हो सका है इसकी जानकारी के लिए जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय के शिवजी नंबर पर फोन किया गया तो बात नहीं हो सकी।
मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र के बाहर थी व्हाट्सएप्प कॉल पर प्रयास किया गया उसे पर भी बात नहीं हो सकी।