रिपोर्ट-अनुराग राजू मिश्रा(जलालाबाद)
जलालाबाद ऑल इंडियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा तहसील अध्यक्ष विमल गुप्ता के नेतत्व में क्षेत्र के पत्रकार विधायक हरिप्रकाश वर्मा से मिले और माँग पत्र देते हुये वताया की नगर में पत्रकारो को बैठने के लिये कोई स्थाई जगह नही है। जिस कारण सभी पत्रकारो को समाचार संकलन के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों ने तहसील प्रांगण में पत्रकारों के बैठने के लिये प्रेस क्लव हेतु जगह का प्रबंध कराये जाने की माँग की। जिस पर विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने शीघ्र प्रबंध कराये जाने का आश्वाशन दिया।इस दौरान ऐप्जा के जिला उपाध्यक्ष अशोक द्विवेदी जिला महासचिव अनुराग उर्फ राजू मिश्रा संरक्षक हरीश गुप्ता समाजिक संरक्षक प्रदीप मिश्रा तहसील महामंत्री अजीत मिश्रा तहसील उपाध्यक्ष संजीव गिहार कमल पाण्डेय आकाश मिश्रा कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता तहसील मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता सचिव प्रिंस गुप्ता सहित पत्रकार संतोष उपाध्याय देवेश अमरीक सिंह अंकित दीक्षित रामनिवास शर्मा करण गुप्ता समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।