Naradsamvad

[post-views]

नवागत थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्ट-शैलेन्द्र यादव

अयोध्या।अयोध्या जनपद के थाना कुमार गंज में बुधवार को ओम प्रकाश ने नए थाना अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले ये जिले के थाना पटरंगा में करीब 20 महीने तक थानाध्यक्ष के रुप मे कई सराहनीय कार्य किये।जिसकी क्षेत्र में आज भी ईमानदार अधिकारी के रुप मे चर्चा होती है।जिसके जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने इनका तबादला थाना कैंट में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर कर दिया था।जिन्हें मंगलवार की देर रात एसएसपी ने कैंट थाने में रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात ओम प्रकाश को थाना कुमारगंज की कमान सौंपी।जिसके बाद नवागत थानाध्यक्ष ओम प्रकाश थाना कुमार गंज पहुँच कर पदभार ग्रहण कर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से परिचय लेने के बाद थाना का जायजा लिया। इसी क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण,अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा, शांति व्यवस्था कायम रखने व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता एवं छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1604803
Total Visitors
error: Content is protected !!