रिपोर्ट-रोचक अग्निहोत्री(शाहजहांपुर)
शाहजहाँपुर के जैतीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खमरिया में आज प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। ADM F R की अगुवाई में तहसीलदार तिलहर व मंडी सचिव की मौजूदगी में लगभग 600 कुंतल गेहूं से लदे दो ट्रकों को अवैध भंडारण के आरोप में जब्त कर लिया गया। मौके पर जुर्माने की कार्यवाही भी की गई। प्रशासन की इस सख़्ती से अन्न माफियाओं में हड़कंप है।