स्कूल का घंटा गोल करके शहर को सट्टेबाजी का पाठ पढ़ रहे बेसिक शिक्षा विभाग के तीन टीचरों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। तीनों को पुलिस ने शुक्रवार रात IPL मैचों में सट्टा लगवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। तभी स
.
- पहले देखिए जेल में बंद सट्टेबाज अध्यापकों की तस्वीर



शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी डिलारी और बिलारी के निरीक्षण में तीनों शिक्षक बिना किसी सूचना के विद्यालय से चार दिन से अनुपस्थित पाए गए। जेल में बंद होने की जानकारी होने पर बेसिक अधिकारी ने बिलारी ब्लॉक में कंपोजिट स्कूल इब्राहिमपुर के इंचार्ज अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार,सहायक अध्यापक मनोज अरोड़ा और डिलारी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वसावनपुर के प्रधानाध्यापक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।