गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस।
लखीमपुर में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक प्रॉपर्टी डीलर ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सदर के गांव सफीपुर के मजरा कटुई पुरवा की है। यहां तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर करीब 30 साल पहले लोगों ने बस्ती बसाई थी। तालाब की जमीन होने के कारण लेखपाल ने बस्ती वालों पर 15डी का मुकदमा किया था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है।

कुछ प्रॉपर्टी डीलर इस जमीन को अपनी बताकर ग्रामीणों से कब्जा खाली करवाना चाह रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। मंगलवार की शाम को प्रॉपर्टी डीलर जमीन से कब्जा हटवाने पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध करने पर डीलरों ने गोलियां चला दीं।
गोलीबारी में मंजू (50), तरन्नुम (30), जोया (3) और जैद (5) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल हेमंत राय, सेठ घाट चौकी इंचार्ज सुनील सिंह, महेवागंज चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी और ट्रेनी दरोगा डिम्पल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।