Naradsamvad

[post-views]

Dispute between electricity department and former MLA’s son | बिजली विभाग और पूर्व MLA के बेटे में विवाद: बीसलपुर में खंभे की जगह बदलने की मांग पर 300 घरों की बिजली गुल, पुलिस में शिकायत – Pilibhit News


पीलीभीत42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिजली विभाग और पूर्व MLA के बेटे में विवाद। - Dainik Bhaskar

बिजली विभाग और पूर्व MLA के बेटे में विवाद।

पीलीभीत के बीसलपुर में RDSS योजना के तहत नई बिजली लाइन डालने के दौरान विवाद हो गया। पूर्व विधायक बिहारी लाल के बेटे पप्पू ने बिजली विभाग से किसी और जगह नया खंभा लगाने की मांग की। उनका कहना था कि उनके घर के पास लगे खंभे को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने पप्पू को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने इलाके की बिजली काट दी। विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने पप्पू पर बिजली लाइन डालने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अवर अभियंता के अनुसार, पप्पू और उनके बेटे रोमिल के विरोध के कारण 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर डाउन हो गया। इससे करीब 300 उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। बुधवार देर रात तक लोगों को बिजली नहीं मिल सकी। बीसलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1618519
Total Visitors
error: Content is protected !!