Naradsamvad

[post-views]

Edited video of Chief Minister surfaced in Azamgarh | आजमगढ़ में मुख्यमंत्री का एडिटेड वीडियो आया सामने: इंस्टाग्राम पर हो रहा है वायरल, पूर्व में गृहमंत्री और महाकुंभ पर भी हो चुकी है विवादित टिप्पणी – Azamgarh News


आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट।

आजमगढ़ जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो अलमदार शेख नाम के युवक की इंस्टाग्राम आईडी से किया गया है। यह वीडियो सोशल

.

इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस मामले में आजमगढ़ पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है। पर अभी तक जिले की पुलिस मामले की छानबीन में ही जुटी है। जिले में राजनेताओं पर विवादित टिप्पणी और वीडियो एडिट कर पोस्ट किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी आजमगढ़ जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भगवान श्री राम पर भी विवादित पोस्ट किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

आरोपी युवक ने मुख्यमंत्री को पहनाया है जालीदार टोपी

आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के रहने वाले अलमदार शेख नामक आरोपी युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जालीदार टोपी पहनाई गई है।

इसके साथ ही आरोपी युवक के इंस्टाग्राम आईडी पर बड़ी संख्या में विवादित पोस्ट किए गए हैं जिनसे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में आरोपी पर क्या कार्रवाई करती हैं।

आजमगढ़ में जनवरी में हुई थी गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी।

आजमगढ़ में जनवरी में हुई थी गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी।

गृह मंत्री और महाकुंभ पर विवादित पोस्ट करने वाले पुलिस पकड़ से दूर

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में 18 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आर भारती नामक युवक ने इंस्टाग्राम आईडी पर विवादित पोस्ट किया था। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री की तस्वीरों पर जूते चप्पल चला कर अभद्र कमेंट भी किया था। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया था घटना के बाद आरोपी मोबाइल बंद करके फरार हो गया था।

वही 14 जनवरी को आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश यादव जो कि सऊदी अरब से महाकुंभ को लेकर विवादित पोस्ट किया था जिसमें हार्ट अटैक से 11 श्रद्धालुओं की मौत को लेकर पोस्ट किया गया था। इस मामले में भी प्रयागराज पुलिस और आजमगढ़ पुलिस के साथ कुंभ मेले की पुलिस ने आरोपी की पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि आरोपी भी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1618934
Total Visitors
error: Content is protected !!