Naradsamvad

[post-views]

Girlfriend is adamant on marrying her boyfriend | प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका: उत्तराखंड से रामपुर पहुंची नाबालिग, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया – Rampur News


शन्नू ख़ान| रामपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका। - Dainik Bhaskar

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका।

उत्तराखंड के आईटीआई थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की रामपुर के मसवासी में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। दोनों की मुलाकात फोन पर हुई थी। प्रेम संबंध इतना गहरा हो गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।

लड़की मसवासी के मोहल्ला चाउपुरा में प्रेमी के घर पहुंची। वह युवक से शादी करने की जिद करने लगी। प्रेमी के परिजन इस स्थिति से घबरा गए। उन्होंने लड़की को समझाने का प्रयास किया।

मामले की जानकारी मिलते ही मसवासी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

लड़की के परिजनों को भी मसवासी बुलाया गया है। दोनों पक्ष पुलिस चौकी में मौजूद हैं। लड़की अभी भी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। परिवार के लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1619867
Total Visitors
error: Content is protected !!