मेरठ18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेरठ के मवाना तहसील के जलालपुर जोरा गांव में अनुसूचित जाति के 40 परिवारों ने अपनी जमीन पर दबंगों के कब्जे के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।
पीड़ित परिवारों ने चेतावनी दी है कि अगर 27 मार्च तक उनकी जमीन से कब्जा नहीं हटा तो वे संसद भवन के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
पीड़ितों का आरोप है कि गांव के 10-15 दबंग लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। खतौनी में जमीन उनके नाम दर्ज है।
ग्रामीण अजय कुमार, इन्द्र सिंह, बिजेंद्र, पोपिन और बबलू ने बताया कि तहसील की टीम कई बार जमीन की माप कर निशान लगा चुकी है, लेकिन दबंग लोग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
पीड़ितों का कहना है कि गांव में चकबंदी होनी थी, जिससे उन्हें उनकी जमीन मिल जाती। लेकिन दबंगों ने चकबंदी की प्रक्रिया को भी रोक दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि जिला प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से दबंग लोग उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।
