मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। लाश को ड्रम में बंद करके सील कर दिया। पुलिस ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। मकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है।
.
पूरा मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर का है। यहां किराए पर ओमपाल के मकान में रहने वाले साैरभ रस्तोगी 30 यूएस में शिप पर काम करते थे। उनकी परिवार में पत्नी मुस्कान है। दोनों ही यहां पर रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक मुस्कान का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। लाश को ड्रम में बंद कर दिया। ड्रम काे लोहे के ढक्कन से बंद कर दिया। पुलिस ने ड्रम खोलने के लिए ड्रिल मशीन और औजार मंगाए। पुलिस मकान के भीतर ड्रम को खुलवा रही है।

मकान के बाहर लगी लोगों की भीड़
मकान के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अभी तक पुलिस ड्रम से शव को नहीं निकाल पाई है। ड्रम के ढक्कन को ड्रिल मशीन से तोड़ा जा रहा है।

इस मकान में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात।
सनसनीखेज वारदात से हर कोई अवाक है।