मेरठ14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंडल के सभी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी शामिल हुए।
आयुक्त ने जिलाधिकारियों को दो अवधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पहली रिपोर्ट अप्रैल 2012 से मार्च 2017 तक की अवधि की होगी। दूसरी रिपोर्ट अप्रैल 2017 से मार्च 2024 तक की मांगी गई है। साथ ही, प्रत्येक जिले को अपनी 10 प्रमुख उपलब्धियों का विवरण भी देना होगा।
इस रिपोर्ट में विकास कार्यों की प्रगति, योजनाओं की सफलता और जिले की आर्थिक व सामाजिक प्रगति का विवरण शामिल करना होगा। आयुक्त इन रिपोर्ट्स का विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई तय करेंगे।
बैठक में अपर आयुक्त अमित कुमार और संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम भी मौजूद रहे। आयुक्त का उद्देश्य विकास कार्यों में तेजी लाना और जनपदों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करना है।


