अरूणेश प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अम्बेडकरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया।
अम्बेडकरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने बस्ती मंडल को 28-16 के अंतर से हराकर खिताब जीत लिया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने समापन समारोह में कहा कि खेलो इंडिया के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार खेल विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। इससे वे सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 9 मंडलों और एक मेजबान जनपद की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य के नेतृत्व में किया गया।सेमीफाइनल में वाराणसी ने प्रयागराज को 17-11 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में बस्ती ने लखनऊ को 37-19 के बड़े अंतर से पराजित किया। जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों के हित के लिए प्रतिबद्ध है।
नकद पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे खिलाड़ी
प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत जैसे ही मुख्य अतिथि द्वारा यह घोषणा की गई कि विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 3100 रुपया और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस पर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा खेल मैदान गूंज गया इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक शूट वितरित कर डमी चेक का प्रारूप भी दिया गया।

यूपी हैंडबॉल संघ ने जताया डीएम का आभार
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए जाने का यूपी हैंडबॉल संघ ने स्वागत किया है प्रदेश महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने कहा खेल हित में जिलाधिकारी का यह कदम बहुत ही स्वागत योग्य है इससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है,ऐसे अधिकारी को खेल का बैंक बोन कहा जा सकता है, यूपी के आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री प्रमेंद्र सिंह और अमित पांडे तथा तमाम जनपदों से आए निर्णायकों ने भी डीएम का आभार जताया है