Naradsamvad

[post-views]

जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

लवकुश तिवारी(नारद संवाद एजेंसी)

जिलाधिकारी ने जरूरतमंद वह असहाय वर्ग के लोगों को वितरित किया कंबल

 

बाराबंकी, । जन-सामान्य को शीतलहर से बचाव हेतु जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व राजस्व और नगर पालिका टीम के साथ संयुक्त रूप से तहसील नवाबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर अलाव एवं स्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लेबर अड्डों एवं चिकित्सालय के आस पास निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में रात्रि के दौरान विशेषकर बेघर , मजदूर और दूर दराज के इलाकों से आए हुए यात्रियों के लिए अलाव और रैन बसेरे जीवन रक्षक साबित होते हैं। शासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण प्रभावित न हो और जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव की स्थिति रैन बसेरे की साफ सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। इसके साथ ही शौचालय, बिस्तर, आगंतुक रजिस्टर इत्यादि सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे ना सोए, रैन बसेरे का आश्रय लें। वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर रुके लोगों से बातचीत की तथा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन-सामान्य को शीतलहर से बचाव के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। पर्याप्त संख्या में स्थाई रैन बसेरों को बनवाया गया है साथ ही शीतलहर से बचाव के लिये अलाव भी जिले भर में जलवाए जा रहे

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

999575
Total Visitors
error: Content is protected !!