Naradsamvad

[post-views]

खेतों पर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी? किसानों का जिक्र कर बोले राकेश टिकैत


Prayagraj News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को यहां एक महापंचायत में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्ष तक किसानों को फ्री बिजली देने की बात कही थी लेकिन अधिकारियों ने किसानों के खेतों पर मीटर लगाना शुरू कर दिया है.

उन्होंने पूछा कि अगर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी? गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. जिसमें बुंदेलखंड के किसानों को 1300 यूनिट हर माह और अन्य जनपदों के किसानों के लिए 1045 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया था.

टिकैत ने यहां मुंडेरा में आयोजित किसान महापंचायत के बाद कहा कि, अगर मीटर लगाना है तो 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना होगा नहीं तो किसान के खेत में मीटर नहीं लगेगा. उन्होंने धान की कीमतों को लेकर आरोप लगाया कि पूर्वांचल में जौनपुर, मिर्जापुर और बलिया में 1200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में धान किसानों से लिया जा रहा है.

टिकैत ने कहा कि यही हाल मक्का का है. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अकेले बिहार में एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान फसलों को कम कीमत पर बेचने से किसानों को होता है और यह हाल सभी राज्यों का है.

‘सलमान खान को माफी मांगने में क्या जाता है’
टिकैत ने आरोप लगाया कि, सरकार चाहती है कि लोग बंधुआ मजदूर बनकर रहें. यह एक बड़ी साजिश रची जा रही है. यह सरकार देश को श्रमिकों का देश बनाना चाहती है क्योंकि उद्योगों में श्रमिकों की भारी कमी है.

सलमान खान को माफी मांगने में क्या जाता है

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि, अगर बिश्नोई समाज से माफी मांगने पर कोई रार खत्म हो जाती है, तो इसमें बुराई क्या है. अगर जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई है, तो सलमान खान को माफी मांगने में क्या जाता है.

ये भी पढे़ं: ‘जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा…’ CM योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर शिवपाल का तंज



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1615386
Total Visitors
error: Content is protected !!