[ad_1]
{“_id”:”671e1cb9dbf2ff4b790f60b9″,”slug”:”two-fire-bikes-have-been-received-to-control-fire-in-narrow-streets-of-balrampur-know-their-specialties-2024-10-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: तंग गलियों में लगी आग कंट्रोल करेगी फायर बाइक, पोर्टेबल पंप के साथ पहुंचेगी घटनास्थल; जानें खासियत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तंग गलियों में लगी आग फायर बाइक कंट्रोल करेगी। इसमें यह पोर्टेबल पंप और 40 लीटर पानी के टैंक के साथ घटनास्थल पर पहुंचेगी। आगे पढ़ें और जानें इसकी खासियत…
तंग गलियों में लगी आग कंट्रोल करेगी फायर बाइक
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अग्निशमन विभाग को दो फायर बाइक मिली है। इससे नगर एवं गांवों की व्यस्त और संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए मदद मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर बाइक आग को फैलने से रोकने में सहायता करेगी। इसके अलावा जिले को एक पोर्टेबल पंप भी मिला है।
जिले में कई ऐसे मोहल्ले, गांव व कस्बे हैं, जहां अतिक्रमण के चलते दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में आग की घटनाएं होने पर तत्काल मदद नहीं मिल पाना संभव नहीं होता। कई बार छोटी सी चिंगारी पूरे गांव को अपनी जद में ले लेती है।
[ad_2]
Source link