Naradsamvad

स्कूल बस पर फायरिंग केस: जांच में लगीं 15 टीमें… सीसीटीवी फुटेज पर नजर, आरोपियों का यह कनेक्शन भी आया सामने

[ad_1]

गजराैला में फायरिंग के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


28 बच्चों भरी स्कूल की बस पर गोलियां बरसाने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम है। यह स्थिति तब है जब अधिकारियों ने इस मामले में पुलिस की 15 टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है। पुलिस ने उनकी धर पकड़ के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

उधर, नामजद आरोपी अनुज से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार सुबह 7.50 बजे खादगुर्जर व नगला माफी के बीच बागों का इलाका फायरिंग से गूंज उठा था। हमलावरों ने भाजपा नेता के एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की 28 बच्चों भरी बस को रोक कर उस पर गोलियां बरसाई थीं।

वारदात को अंजाम उस वक्त दिया था, जब बस चालक चौकपुरी निवासी मोंटी सैनी आस पास के गांवों से बच्चों को लेकर आ रहा था। हमलावरों में एक ने बाइक बस के आगे लगाकर बस रोकी थी। बस चालक मोंटी ने नगला माफी निवासी अनुज पर उसके दो साथियों संग मिल कर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था।

मोंटी का पांच दिन पूर्व अनुज से झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने का आरोप लगाते हुए उसके और दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अनुज पुलिस की हिरासत में है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों की गिरफ्तारी को लगाई गईं 15 टीम दूसरे दिन भी नाकाम हैं।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

746616
Total Visitors
error: Content is protected !!